Breaking News

UP में सपा नेताओं पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, जानें ?

  • यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिंयां तेज
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोधी दलों पर साधा निशाना
  • उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को अपराध पर लगाम लगाने का श्रेय भी दिया

यूपी डेस्क: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिंयां तेज हो गई हैं। रैलियों का दौर जारी है और विपक्ष पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधिक करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में दंगे होते थे और अब बीजेपी नीत सरकार में दंगलों का आयोजन हो रहा है। अनुराग ठाकुर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में ‘सांसद खेल स्पर्धा’ के पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आगरा में थे। इसका आयोजन फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने किया।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को अपराध पर लगाम लगाने का श्रेय भी दिया

ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को अपराध पर लगाम लगाने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ”पिछले पांच साल में हमने उत्तर प्रदेश को ‘गुंडाराज’ से मुक्त होते देखा है. अब राज्य खेल और विकासोन्मुखी होगा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बीजेपी सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है।‘

‘समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के दौरान दंगे होते थे- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, ”समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के दौरान दंगे होते थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान, ‘दंगल’ (कुश्ती प्रतियोगिताएं) आयोजित की जा रही हैं।  सपा नेताओं के परिसरों पर हाल ही में आयकर छापों पर ठाकुर ने कहा, ”कुछ लोगों को बरामद धन के बारे में सवालों के जवाब देने की जरूरत है। केंद्र द्वारा यूट्यूब चैनलों और ‘फर्जी वेबसाइट’ पर रोक लगाने पर, केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …