Breaking News

गोरखपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को सुविधा नहीं, बदहाल है रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम

  • गोरखपुर में बॉक्सिंग इनडोर स्टेडियम की हालत खस्ता

  • सुविधाओ के अभाव में प्रतिभाएं तोड़ रही दम

  • रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम का है पूरा मामला

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बॉक्सिंग इनडोर स्टेडियम का हाल बदहाल है यहां सुविधाओ के अभाव में खिलाड़ियों की प्रतिभाए दम तोड़ रही है. गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए बने इनडोर हॉल की हालत देखिए. इस हाल में चारों तक सिर्फ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है. टूटे- फूटे ग्लब्स और टूटी रिंग देखकर इसकी बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है. हाल ये है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम होते हुए बाहर प्रेक्टिस करनी पड़ती है वो भी तब जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी कई बार इस स्टेडियम में आयोजित किया जाता है. स्टेडियम की इस बहदाहाली पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों का कहना है कि कबूतरों की गंदगी और बदबू की वजह से हॉल में रुकना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी तो खुद खिलाड़ी सफाई करके यहां प्रेक्टिस करते हैं.

वही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ये तो मानते है कि यहां के खिलाड़ियो ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर गोरखपुर जिले का नाम रोशन किया है लेकिन सुविधाओं के सवाल पर वही का वही रवैया सामने आता है. अधिकारियों की जुबां पर एक ही जवाब है कि स्टेडियम के खिलाड़ियों के लिए हॉल और किट्स की व्यवस्था जल्द से जल्द कर दी जाएगी.

ये हाल तो तब है जब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ  देश विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लाखों की राशि प्रदान करते है ऐसे में उनके ही शहर के स्टेडियम में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाए कब मिलेगी यह देखने वाली बात होगी.

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …