Breaking News

रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन : इलेक्शन कमीशन ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया शुरुआती मॉडल

  • इलक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन इलेक्शन कमीशन ने तैयार किया शुरूआती मॉडल

  • आयोग ने इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है

  • आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है और इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है। एक बयान के अनुसार आयोग ने रिमोट वोटिंग पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है और इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं।

ये भी पढ़ें:-प्रौद्योगिकी का लाभ सुदूरवर्ती इलाकों व गरीबों तक पहुंचना चाहिए : राष्ट्रपति मुर्मू

बयान के अनुसार, इसके जरिए एक रिमोट मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में रिमोट वोटिंग की सुविधा दी जा सकेगी। इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य व नगर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, रिमोट वोटिंग एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगी।

ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र : प्रेमी के साथ मिलकर किशोरी ने की मां की हत्या

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …