Breaking News

बैतूल में मासूम को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, बीते दिन 400 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्चा

  • बैतूल में मासूम को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

  • बीते दिन 400 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम बच्चा

  • बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए भी व्यवस्था की

नेशनल डेस्क: बीते दिन मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गांव माड़वी में मंगलवार को 8 साल का बच्चा 400 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब वह खेत में खेल रहा था। बोरवेल में गिरे बालक को निकालने के प्रयास बुधवार सुबह भी जारी है। बोरवेल में गिरे बालक तन्मय को निकालने के लिए 2 पोकलेन और 1 जेसीबी से खोदाई की जा रही। बोरवेल में करीब 55 फीट की गहराई में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

MP Borewell Incident: बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा,  रेस्क्यू शुरू, 50 फीट की गहराई में फंसा | MP Borewell Incident Child fell  400 deep borewell in Betul, rescue

बच्चे तक जल्द पहुंच जाएंगे: SDM
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में भोपाल, होशंगाबाद और हरदा की एसडीईआरएफ टीम शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंडावी गांव में शाम करीब पांच बजे हुई। आठनेर थाना प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि लड़का तन्मय दियावर खेत में खेल रहा था और खेलते-खेलते हाल ही में खोदे गए बोरवेल में गिर गया। बैतूल के एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने कहा कि 40 फीट से ज्यादा तक हम पत्थर निकाल चुके हैं। उम्मीद है कि सभी मिलकर बच्चे तक जल्द पहुंच जाएंगे।

बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी MP news  5 year old boy fell into deep borewell in Betul Rescue operation underway -  India TV Hindi

बोरवेल के दूसरे छोर से भी खुदाई का काम जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन का काम लगातार जारी है। क्षेत्र की खुदाई के लिए अर्थमूविंग मशीनें मंगाई गई हैं, उन्होंने कहा कि लड़के को ऑक्सीजन देने के लिए भी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चा करीब 55 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। वहीं, अब बोरवेल के दूसरे छोर से भी खुदाई का काम जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान खुद कर रहे हैं।

इस मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …