Breaking News

21 सितम्बर से चलने वाली 40 स्पेशल  ट्रेनों के लिए रिज़र्वेशन आज से शुरू,आप भी करवा लें…

  • स्पेशल क्लोन ट्रेनों से करें सफर की शुरुआत 
  • इन वजहों से ये ट्रेनों है खास
  • स्टापेज पहले से तय

नेशनल डेस्क : रेल मंत्रालय ने यात्रियों की अत्यधिक मांग को देखते हुए 21 सितम्बर से कुछ रूटों पर 40 क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला लिया है। जिस रूट पर ज़्यादा भीड़ थी यानी वेटिंग लिस्ट ज़्यादा थी, रेल मंत्रालय उसी रूट पर क्लोन ट्रेनें चलने जा रहा है। इन ट्रेनों का रिज़र्वेशन आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा।

 

ट्रेनों के स्टापेज को किया गया है सीमित

बता दें कि ये ट्रेनें पूरी तरह रिज़र्व होंगी और इनके स्टॉपेज भी सीमित होगा यानी जिन स्टेशनों के बीच ट्रेन की ज़्यादा मांग हो रही थी, उन्हीं स्टेशनों के बीच ये ये ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा केवल रेल ऑपरेशन के लिए ही ज़रूरी स्टेशनों पर ही ट्रेन रोकी जाएगी। इन 20 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें हमसफर ट्रेनें होंगी। इनका किराया हमसफर ट्रेनों की तरह होगा।

केवल इतने दिनों का होगा एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड…

इन ट्रेनों में एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड 10 दिन का ही होगा। यानी यात्रियों को इस ट्रेन से सफर करने के लिए रिज़र्वेशन के लिए केवल 10 दिन का समय दिया जाएगा। 

बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब रेल मंत्रालय क्लोन ट्रेनों को पटरी पर उतारने जा रहा है। इससे पहले रेलवे ने कभी क्लोन ट्रेनों को नहीं चलाया था। ये क्लोन ट्रेनें मुख्यत्या 3AC ट्रेनें होंगी । आगामी क्लोन स्पेशल ट्रेनें मौजूदा स्पेशल ट्रेनों से अधिक गति से चलेंगी।

जान लें क्लोन ट्रेनों का टाइम टेबल…

02563 सहरसा-नई दिल्ली 5:15 बजे

02564 नई दिल्ली-सहरसा 17:50 बजे

02569 दरभंगा-नई दिल्ली 7:00 बजे

02570 नई दिल्ली-दरभंगा 12:15 बजे

03391 राजगीर-नई दिल्ली 7:00 बजे

03392 नई दिल्ली-राजगीर 11:00 बजे

02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली 9:40 बजे

02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12:50 बजे

03293 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 16:25 बजे

03294 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर 13:30 बजे

05485 कटिहार-दिल्ली 16:50 बजे

05486 दिल्ली-कटिहार 5:35 बजे

04651 जयनगर-अमृतसर 6:15 बजे

04652 अमृतसर-जयनगर 10:55 बजे

04059 वाराणसी-नई दिल्ली 17:55 बजे

04060 नई दिल्ली-वाराणसी 17:45 बजे

04055 बलिया-दिल्ली 14:10 बजे

04056 दिल्ली-बलिया 18:00 बजे

04251 लखनऊ-नई दिल्ली 05:30 बजे

04252 नई दिल्ली-लखनऊ 11:25 बजे

02787 सिकंदराबाद-दानापुर 7:30 बजे

02788 दानापुर-सिकंदराबाद 9:00 बजे

06509 बेंगलुरू-दानापुर 8:00 बजे

06510 दानापुर-बेंगलुरु 18:10 बजे

09465 अहमदाबाद-दरभंगा 8:40 बजे

09466 दरभंगा-अहमदाबाद 4:00 बजे

09065 सूरत-छपरा 8:30 बजे

09066 छपरा-सूरत 8:30 बजे

09447 अहमदाबाद-पटना 19:45 बजे

09448 पटना-अहमदाबाद 22:30 बजे

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …