Breaking News

संयुक्त राष्ट्र आम सभा की दो चर्चाओं में भाग लेंगे पीएम मोदी: UNGA 2020

  • UNGA 2020 की बैठक कई मायनों में होगी खास
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत
  • भारतीय विदेश मंत्री भी लेंगे हिस्सा

नेशनल डेस्क : इस साल होने वाले संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) के ऐतिहासिक सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ‘इस बार संयुक्त राष्ट्र आम सभा कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। जहां तक भारत की बात है तो पीएम मोदी का दो उच्चस्तरीय चर्चा में भाग लेना बड़ी बात होगी जो सोमवार, 21 सितंबर से शुरू होगी।’

तिरुमूर्ति ने एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी के कार्यक्रमों में शामिल होने का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पहले आम चर्चा में हिस्सा लेंगे,जहाँ वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय बयान जारी करेंगे। फिर वो यूएन की 75वीं सालगिरह के मौके पर उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘उनका भाषण UNGA में हमारी भागीदारी का हाइलाइट होगा।’

बहुपक्षीय कार्रवाइयों से कोविड-19 का सामना करने पर दिया जाएगा ज़ोर: UNGA 2020

तिरुमुर्ति ने आगे बताया कि संयुक्त राष्ट्र आम सभा के आगामी सत्र की थीम है- चाहत का भविष्य, जरूरत का यूएन (The Future We Want, The UN We Need) है। इस थीम के तहत ‘बहुलतावाद के प्रति हमारी साझी प्रतिबद्धता की मजबूती और बहुपक्षीय कार्रवाइयों से कोविड-19 का सामना’ किए जाने पर जोर दिया जाएगा।

UNGA सेशन में कोरोना का खासा असर देखने को मिल सकता है। 

उन्होंने कहा कि UNGA की मीटिंग इस बार बिल्कुल अलग होगी क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से अब भी जूझ रही है। तिरुमुर्ति ने कहा, ‘उम्मीद है कि सदस्य देश चाहत का भविष्य बनाने के लिए सुधारों और बदलावों के लिहाज से कोविड-19 को एक अवसर समझेंगे।’ उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 के कारण यात्रा पाबंदियों के मद्देनजर ज्यादातर नेता UNGA सेशन में भाग लेने न्यूयॉर्क नहीं आएंगे। ‘दुनियाभर के नेता अपने भाषण पहले ही रिकॉर्ड कर लेंगे जिन्हें निश्चित समय पर जारी कर दिया जाएगा। वैसे आम सभा का हॉल खाली नहीं रहेगा। हरेक प्रतिनिधिमंडल का एक प्रतिनिधि को यहां आने की अनुमति होगी। वो अपने राष्ट्राध्यक्षों के रेकॉर्डेड वीडियो जारी कर सकेंगे।’

टीएस तिरुमुर्ति के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संयुक्त राष्ट्र महासभा की तर्ज पर होने वाली कुछ मंत्रिस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …