रीवा में सड़क हादसे में 15 की मौत
पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 3 वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से लगभग 15 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। ये सभी यात्री दिवाली मनाने घर जा रहे थे। इस बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हादसे के दौरान बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: TET पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर स्मृति ईरानी ने ममता सरकार पर बोली हमला
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the tragic bus accident in Madhya Pradesh. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/24QEOITaL1
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 22, 2022
वहीं सीएम योगी ने रीवा हादसे पर ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है। प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े बंदोबस्त