Breaking News

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 235 अंक का उछाल, निफ्टी 62000 के करीब

  • बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त

  • दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

  • एशियाई बाजारों में दिखी तेजी

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल पर हैं। बीएसई का सेंसेक्स 235.63 अंक की तेजी के साथ 61,937.92 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक की बढ़त के साथ 18,435.15 के स्तर पर खुला।

Benchmark indices gain over 1% as supportive macros trigger a market rally

टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर
आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में HCL Tech, HDFC Life, HDFC Life, Tech Mahindra, UPL, Wipro और Axis Bank हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Power Grid, Britannia, L&T, Bharti Airtel और ITC कंपनिया हैं।

5 दिनों से इस सरकारी बैंक के शेयर की कीमत छू रही आसमान, 12 फीसदी तक देखी गई तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का
उधर, आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपये में गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 5 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 पर कारोबार कर रहा है।

What Happened in the Stock Market Today | The Motley Fool

एशियाई बाजारों में तेजी
बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। इसमें SGX Nifty 0.37 फीसदी और निक्‍केई 0.22 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.12 फीसदी की गिरावट पर हैं। इसके अलावा हैंगसेंग 0.68 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.82 फीसदी और कोस्‍पी 0.05 फीसदी की बढ़त पर बन हुए हैं। वहीं, शंघाई कंपोजिट भी बढ़त पर हैं और इसमें आज 0.38 फीसदी की तेजी देखी गई है।

Share Market Today: Stock market on the rise! Sensex, Nifty rise above 18,500: PSU bank stocks gain - time.news - Time News

अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक
आखिरकार मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक लौट ही आई है और लगातार चार दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। मंगलवार को Dow Jones 92 अंक की तेजी पर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्‍स में 0.10 फीसदी तेजी रही और यह 3,821.62 पर जाकर बंद हुए,जबकि Nasdaq Composite फ्लैट पर जाकर बंद हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …