Breaking News

राजद सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, तेजस्वी बोले- डोनर रोहिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ

  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडली ट्रांसप्लाट

  • बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी डोनेट

  • तीन से चार दिन में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

नेशनल डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडली ट्रांसप्लाट हो गया है। डॉक्टरों की टीम ने उनका सफल ऑपरेशन किया। संभावना है कि तीन से चार दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं।

आपको बता दें कि ऑपरेशन के लिए लालू काफी पहले ही सिंगापुर पहुंच चुके थे। उन्हें सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट कर रही हैं। प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए दोनों अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।

रोहिणी की भावुक अपील
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी ने एक भावुक ट्वीट कर लोगों से अपील की है। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …