Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना, तेज़ रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी

  • बस में मौजूद 20 यात्री घायल
  • हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार
  • तीन यात्रियों की हालत गंभीर

नेशनल डेस्क: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस हादसा हो गया है। तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में आगरा से लखनऊ जा रही बस में मौजूद  करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिसमें बस ऑपरेटर सहित तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों इलाज मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चल रहा है।

कमला ट्रैवल्स की स्लीपर बस मंगलवार 18 अगस्त की सुबह आगरा से करीब 45 सवारियां लेकर आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ जा रही थी। पट्टी गांव के पास बस तेज़ रफ्तार में होने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

हादसे में बस ऑपरेटर जालौन निवासी मनीष कुमार यात्री मुस्ताक,आदित्य, हेमंत, पवन, आरजू, रमन, रशीद, ज्ञानदास, सौरभ समेत 20 लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने बस ऑपरेटर और 3 यकियों यात्रियों की हालत नाजुक बताई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरटीओ संजय कुमार झा ने जांच शुरू कर दी है।  प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस बगैर  मानक अवैध रूप से यात्रियों को ले जाने के लिए किया गया था। हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

About Misbah Khanam

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …