Breaking News

RSS Meeting: आज से चार दिवसीय RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, संघ विस्तार सहित कई मसलों पर होगी चर्चा

  • RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक

  • संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल

  • संघ विस्तार सहित कई मसलों पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए आरएसएस की बैठक काफी अहम

यूपी डेस्क: संगम नगरी प्रयागराज में रविवार को आर एस एस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवस की बैठक का शुभारंभ किया। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।

11 क्षेत्रों और 45 प्रांतों के 370 प्रतिनिधि ने की शिरकत
इस बैठक में देश भर से आए अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्यों का संघ प्रमुख ने स्वागत किया। बैठक में संघ की दृष्टि से 11 क्षेत्रों और 45 प्रांतों के 370 प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। बैठक की शुरुआत में हाल के दिनों में दिवंगत हुए समाज जीवन के प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, समाजवादी नेता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह समेत कई महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। पंच पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज, पुरातत्वविद बीबी लाल, पूर्व न्यायाधीश सी लाहोटी को श्रद्धांजलि दी गई।

संघ विस्तार की योजना पर होगी चर्चा
बैठक के पहले दिन संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर संघ कार्य विस्तार की दृष्टि से संघ विस्तार की योजना पर चर्चा होगी। 16 से 19 अक्टूबर तक गौहनिया के जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में यह बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में नागपुर में विजय दशमी पर्व पर संघ प्रमुख के उद्बोधन के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा जनसंख्या असंतुलन,मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सहभाग के विषयों पर भी मंथन होगा। समाज के सभी वर्ग से संवाद और सामाजिक समरसता पर भी विचार विमर्श होगा। पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन के साथ ही कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए आरएसएस की बैठक काफी अहम
आरएसएस की यह बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है। 19 अक्टूबर को बैठक संपन्न होने पर सर कार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले बैठक में लिए गए निर्णयों पर जानकारी देंगे। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद 20 अक्टूबर को भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। सभी प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ संघ प्रमुख की बैठक होगी।

21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ संघ प्रमुख करेंगे विचार विमर्श
संघ प्रमुख 21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। 22 अक्टूबर की सुबह अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संगम नगरी से विदा लेंगे। संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। आर एस एस की चार दिवसीय की बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …