रूबी आसिफ खान ने किया गणेश विसर्जन
फतवा जारी होने के बाद मांगी थी सुरक्षा
घर में की थी गणेश प्रतिमा स्थापित
यूपी डेस्क: अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला ने हिंदू मुस्लिम सौहार्द का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है। अलीगढ़ में गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आई भाजपा नेता रूबी आसिफ खान आज बुधवार के दिन पुलिस की मौजूदगी में गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन करने नरोरा गंगा घाट पहुंची और वहां जाकर गणेश प्रतिमा का उन्होने गणेश विसर्जन किया। रूबी आसिफ खान के साथ उनकी दो मुस्लिम महिला पड़ोसी भी मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज की 85 साल की बुजुर्ग महिला का अनोखा हुनर, वेस्ट मेटेरियल से बनाई 6300 से अधिक गणेश जी की प्रतिमा
बता दें कि गणेश प्रतिमा को घर में स्थापित करने और पूजन करने को लेकर कट्टरपंथी मौलवियों ने रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा भी जारी किया था। उन सभी बयानों को खारिज करते हुए रूबी ने गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश की है। दरअसल, भाजपा की पदाधिकारी रूबी खान ने गणेश उत्सव के मौके पर गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया और लगातार गणेश जी का पूजन किया। गणेश प्रतिमा को रूबी खान द्वारा घर में स्थापित करने और पूजा करने के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर देखने को मिले। अपने घर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद, आज सुबह रूबी खान सुरक्षा के बीच गणेश प्रतिमा को अपने हाथों में रखकर विसर्जन के लिए निकलीं।
प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जाते समय हुए कहा कि मुझे फतवा और मौलानाओं से कोई डर नहीं है। गणेश जी की पूजा और उनकी प्रतिमा का विसर्जन एकता का संदेश देता है। देश में सभी मिलजुल कर रहें। बता दें कि गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घर लाने और पूजा करने के कारण रूबी खान के खिलाफ मौलवियों ने फतवा जारी किया था। फतवा जारी होने के बाद रूबी खान ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एसएसपी कलानिधि नैथानी को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद आज रूबी खान गणेश प्रतिमा को नरोरा स्थित गंगा में विसर्जित किया।
यह भी पढ़ें: अमेठी में संदिग्ध हालत में चलती ट्रेन से नीचे गिरे 3 युवक, दो की मौके पर ही मौत, एक घायल