Breaking News

रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं…

  • रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले को तेज कर दिया,

  • यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं, 

  • इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई    

(इन्टरनेशनल डेस्क) रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुआ युद्ध रुकनें का नाम नहीं ले रहा है दोनों देशों के बीच युद्ध लगातार जारी है इस बीच रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले को तेज कर दिया है,यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं,यूक्रेन में मिसाइल हमलों की वजह से कई शहरों में बिजली ठप हो चुकी है. कीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जहां आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर किया गया है.इस हमले के चलते कीव को आपातकाल ब्लैकआउट करना पड़ा।

रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों की बारिश, अब तक के सबसे बड़े हमले में 70 से अधिक मिसाइलें दागीं

गुरुवार को खरसोन में हुए रूसी हमले में रेडक्रॉस के एक वॉलंटियर की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है।रूसी मिसाइल ने एक अपार्टमेंट ब्लॉक को अपना निशाना बनाया था,जोकि सेंट्रल सेंट्रल कर्यवयी में स्थित था।बता दें कि रूस ने ईस्टर्न यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्से में अपने अधिकारियों को तैनात किया है।इन अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन की गोलाबारी में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं कीव ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि मास्को अगले साल एक बार फिर से नए सिरे से युद्ध की तैयारी कर रहा है।
russia fires seventy missiles together power outrage in kyiv president seeking help from other countries Russia Ukraine War: जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला, एक साथ दागीं 70 मिसाइलें

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के पास अभी भी कई बड़े पैमाने पर हमलों के लिए पर्याप्त मिसाइलें हैं और उन्होंने फिर से पश्चिमी सहयोगियों से कीव को अधिक और बेहतर वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अभी भी मजबूती के साथ वापसी कर सकता है. राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लोगों को धैर्य रखने का आग्रह किया है।

Image result for रूस ने यूक्रेन पर एक दिन में 70 मिसाइलें दागीं:

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …