Breaking News
Ukrainian artillery unit members get prepared to fire towards Kherson on October 28, 2022, outside of Kherson region, amid Russia's military invasion on Ukraine. (Photo by BULENT KILIC / AFP) (Photo by BULENT KILIC/AFP via Getty Images)

Russia-Ukraine War: रूसी सेना को यूक्रेनी शहर खेरसॉन से बाहर निकलने का आदेश, रूसी रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

  • रूसी सेना को यूक्रेनी शहर खेरसॉन से निकलने का आदेश

  • रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने दी जानकारी

  • यूक्रेन के साथ समझौता वार्ता करने को तैयार रूस

इंटरनेशनल डेस्क:  रूसी सेना को यूक्रेनी शहर खेरसॉन से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है। रूसी सेना ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रूस ने सैनिकों को दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन शहर से हटने का आदेश दिया है।

Ukraine war: Russian forces preparing to defend Kherson, says Ukrainian spy  chief - BBC News

खेरसॉन क्षेत्र यूक्रेन के चार प्रांतों में से एक है, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अवैध रूप से कब्जा लिया और बाद में वहां रूसी मार्शल लॉ लागू कर दिया। यूक्रेन में रूस के कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने कहा है कि शहर में आपूर्ति बनाए रखना अब संभव नहीं है। वापसी का मतलब है कि रूसी सेना पूरी तरह से निप्रो नदी के पश्चिमी तट के क्षेत्र से बाहर निकल जाएगी।

Retreat or a trap? Russia signals a surprise withdrawal from a key city,  but Ukrainians are wary

यूक्रेन के साथ समझौता वार्ता करने को तैयार रूस
दूसरी तरफ, ऐसे संकेत हैं कि रूस यूक्रेन के साथ समझौता वार्ता करने को भी तैयार है। अमेरिका के मध्यावधि चुनाव खत्म होने और ताइवान पर चीन के आसन्न हमले के बीच ये रूस का हैरान करने वाला कदम है। सेना की वापसी की घोषणा रूसी मीडिया द्वारा खेरसॉन के उप नेता किरिल स्ट्रेमोसोव के एक कार दुर्घटना में मारे जाने की बात कहने के तुरंत बाद हुई। खेरसॉन के कब्जे के मुख्य नेताओं में से एक, स्ट्रेमोसोव ने केवल छह दिन पहले चेतावनी दी थी कि रूसी सेना को पूर्वी तट को पार करना होगा।

Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग में रूस को एक और झटका, एक महीने में  पांचवें सैन्य अधिकारी की मौत - Russian colonel killed in fighting in Ukraine  ntc - AajTak

रूसी सेना जानबूझकर शहर के चारों ओर पुलों को उड़ा रही है: यूक्रेन अधिकारी
इसके पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना जानबूझकर शहर के चारों ओर पुलों को उड़ा रही है। खेरसॉन की क्षेत्रीय परिषद के उप प्रमुख सेरही खलान ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि “रूसी कब्जे वाले वर्तमान में खेरसॉन क्षेत्र के दाहिने किनारे पर सभी पुलों को पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं।”

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …