Breaking News

महिंद्रा ने चार्जिंग समाधान के लिए तीन EV अवसंरचना कंपनियों के साथ किया करार

  • मजबूत तेज चार्जिंग अवसंरचना और इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान की खोज में मिलेगी मदद
  • चार्जिंग समाधान के लिए तीन EV अवसंरचना कंपनियों के साथ किया करार
  • कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 का अनावरण किया

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि उसने चार्जिंग समाधान के लिए तीन ईवी अवसंरचना कंपनियों के साथ करार किया है। ये कंपनियां – जियो बीपी, स्टेटिक और चार्ज प्लस जोन हैं। कंपनी ने बताया कि उसके आगामी यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को इन कंपनियों द्वारा चार्जिंग सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:-एलन मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेचे

महिंद्रा ने बताया कि इस साझेदारी से उपयोगकर्ताओं को मजबूत तेज चार्जिंग अवसंरचना और इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान की खोज में मदद मिलेगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 का अनावरण किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा ने एक बयान में कहा कि हम भारत में बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ, लाभदायक और कुशल ईवी समाधान लाने के लिए तत्पर हैं। हमें भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी आगामी श्रृंखला के लिए अपने सभी भागीदारों के साथ साझेदारी की खुशी है।

ये भी पढ़ें:-मारुति सुजुकी मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …