Breaking News

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सीढ़ियों से गिरे…..

  • राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सीढ़ियों से गिरें।

  • पुतिन को निचली  रीढ़ की हड्डी में आयी ज्यादा चोट।

  • पुतिन कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ।

(रूस)  बीते 10 महीनों से ज्यादा समय से छिड़े रुस यूक्रेन युध्द  के बीच खबर है कि  इसी बीच  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सीढ़ियों से गिर गए थे। सीढ़ियों से गिरने के कारण पुतिन को चोटें आयी है. उनकी रीढ़ की निचली हड्डी में ज्यादा चोट आयी है. जिस कारण उन्हें बैठने में काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि गिरने के बाद पुतिन को उनके व्यक्तिगत अंगरक्षकों ने उठाया. पुतिन कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , इस घटना के अगले दिन वो रूस की एक स्पेशल टेस्टिंग लैब के दौरे पर भी गए थे।

हालांकि वर्ल्ड मीडिया के मुताबिक लगातार खबरें आ रही हैं कि पुतिन को कैंसर है और इसकी वजह से उन्हें चीजों को ग्रिप करने में भी परेशानी आती है। बहरहाल  रूसी सरकार इन खबरों को अफवाह बता रही है।

रूसी  सेना   लगातार यूक्रेन पर हमला कर रही है. वहीं, यूक्रेन की ओर से भी  करार जबाब मिल रहा है. बीते दिन क्रेमलिन की ओर से  एक बयान जारी हुआ जिसमें कहा गया था कि रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन युद्ध को लेकर बातचीत करने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने रूसी सेना को यूक्रेन से हटाने से इंकार कर दिया था.

डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम प्रेसिडेंट पुतिन के इस तरह अचानक गिरने के मामले की जांच कर रही है। यह इसलिए भी जरूरी है कि पुतिन स्पेशल स्लिप प्रूफ शूज पहनते हैं। इसके अलावा उनके रेसिडेंस की सीढ़ियां भी ऐसी नहीं है, जिन पर से कोई शख्स स्लिप होकर गिर जाए। पुतिन लगातार चिकित्सकों के संपर्क में हैं.

About National Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …