Breaking News

AIIMS के बाद दिल्ली का एक और अस्पताल साइबर हैकिंग का शिकार, सर्वर हुआ डाउन

  • देश में बढ़ रहे साइबर हमले

  • सफदरजंग अस्पताल पर साइबर अटैक

  • डेटा लीक होने की संभावनाएं कम

नेशनल डेस्क:- देश में साइबर अटैक के लगातार मामले सामने आ रहे । आज फिर सफदरजंग अस्पताल का सर्वर डाउन हो गया।  इसी के चलते अस्पताल के सर्वर पर साइबर हमले की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें:-UP By Election 2022: मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 5.2, खतौली में 6.9 और रामपुर में 3.97 फीसदी मतदान

डेटा लीक होने की संभावनाएं कम

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पर साइबर हमला हुआ है। सफदरजंग अस्पताल पर हैकिंग का हमला उतना गंभीर नहीं है जितना एम्स दिल्ली को सामना करना पड़ा और डेटा लीक होने की संभावना कम है क्योंकि अस्पताल का अधिकांश काम मैनुअल मोड पर चलता है।

सुरक्षित है डेटा

सफदरजंग अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.एल. शेरवाल ने कहा कि हमला उच्च स्तर का नहीं है और अस्पताल के सर्वर का कुछ हिस्सा प्रभावित हुआ है। डॉ शेरवाल ने कहा, ‘हैकर्स ने कुछ दिन पहले अस्पताल प्रणाली को प्रभावित किया था और सर्वर एक दिन के लिए डाउन हो गया था।’ उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के साथ एनआईसी की टीम ने समस्या को ठीक कर दिया है और अस्पताल अब ठीक से चल रहा है, यह कहते हुए कि डेटा सुरक्षित है।

दिल्ली साइबर हमले के चीन से संबंध!

दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हैकिंग हमले का शिकार होने के बाद इसके चीन से तार जुड़े होने के संदेह हैं। देश का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल अभी इस साइबर हमले से उबरा भी नहीं है कि राजधानी का एक और बड़ा अस्पताल हैकिंग का शिकार हो गया । इसी बीच केंद्रीय जल श्कित मंत्रालय का भी सर्वर हैक हुआ था।

ये भी पढ़ें:-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सीढ़ियों से गिरे…..

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …