सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव
कल होनी है मतगणना
तीन गुटों के बीच है चुनाव
11 पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में
उत्तरप्रदेश डेस्क:–आज सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव है। 11 पदों पर आज चुनाव हो रहे हैं। इन 11 पदों पर 35 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज (16दिसंबर) को इसका मतदान है। तो कल (17 दिसंबर) को मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-कपिल शर्मा के नए लुक को देखकर फैंस कर रहें हैं उनकी तारीफ
3 गुटों में है चुनाव
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन में इस बार तीन गुटों के बीच चुनाव हो रहा है। ठा.बिशंबर सिंह गुट से महासचिव पद के लिए मुन्नवर आफताब, प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से सतीश कुमार और प्रगतिशील अधिवक्ता मंच से प्रदीप कुमार सैनी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, महासचिव पद के लिए ही पालम राणा और कमल कुमार चुनाव लड़ रहे है।
11 पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार, राज कुमार व रेखा सैनी चुनाव लड़ रही है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गौरव त्यागी, दीपक तिवारी, रचित गर्ग, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार सैनी, धीरज कुमार शर्मा, अखिलेश सहगल चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ठा.बिशंबर सिंह गुट से अरविंद शर्मा, प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से राजीव कुमार त्यागी और प्रगतिशील अधिवक्ता मंच से आशुतोष गुप्ता चुनावी मैदान में हैं।संयुक्त सचिव पद के लिए सौरभ जैन, कुलबीर सिंह, विराट कन्नोजिया, सचिन कश्यप, जमाल साबरी, गौरव दीक्षित, सदस्य गवर्निंग कौंसिल (वरिष्ठ) के लिए विनोद कुमार, अरुण कुमार सिंह, ऋषिपाल, राजेश कुमार, रतीश मोहन शर्मा, दिनेश त्यागी, सदस्य गवर्निंग कौंसिल (कनिष्ठ) आकाश शर्मा, निशा रानी, हर्षितत चौधरी, शिवानी टैगोर, सोनिया रानी, सुमुख रागिनी, नाजिया अपनी किस्मत आजमाने उतरी है। जबकि महासचिव पद पर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।
12 दिसंबर को हुआ था नामांकन
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 12 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा हुए। 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जबकि 14 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन था लेकिन 35 नामों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया। अब 11 पदों के लिए 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महासचिव पद को छोड़कर सभी पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। महासचिव पद पर पांच उम्मीदवार है।
ये भी पढ़ें:-Year Ender 2022: सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी इस साल चला इस भारतीय डिश का जादू