Breaking News

समाजवादी पार्टी पेशेवर अपराधियों को दे रही है टिकट, उजागर हुआ चरित्र: सीएम योगी

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र उजागर हो गया हे पेशेवर अपराधियों को टिकट बांटे जा रहे है। सीएम योगी ने भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची को ‘सामाजिक न्याय’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि कैराना पलायन के जिम्मेदार, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना सपा नीति गठबंधन के चरित्र का परिचायक है, जो दर्शाता है कि सपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिक आग में झोंकने को तैयार है।

भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची सामाजिक न्याय का प्रतीक:योगी

उन्होंने कहा कि भाजपा की शनिवार को जारी प्रत्याशियों की पहली सूची ‘सामाजिक न्याय’ की प्रतीक है, लेकिन सपा की सूची में दंगाइयों, अपराधियों का बोलबाला है। लोनी विधान सभा से टिकट पाए मदन भैया की गिनती माफिया में होती है, यह शायद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भूल गए हैं। मदन भैया पर 1982 से लेकर 2021 तक 31 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या के मामले भी हैं।

सपा ने हिस्ट्रीशीटर नाहिद हसन को दिया टिकट: योगी

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन कराने के आरोपी नाहिद हसन को टिकट देकर सपा ने अपने साम्प्रदायिक पक्ष को फिर सामने रखा है। नाहिद हसन पर शामली और सहारनपुर जिलों में 17 मामले दर्ज हैं। इसी तरह बुलंदशहर से टिकट पाए हाजी युनुस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

About News Desk

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …