Breaking News

सऊदी अरब ने किया गजब कारनामा, दुनिया को दिखाया 2000 साल से भी ज्यादा पहले रहने वाली महिला का चेहरा

  • सऊदी अरब ने किया गजब कारनामा

  • दुनिया को दिखाया 2000 साल से भी ज्यादा पहले रहने वाली महिला का चेहरा

  • वैज्ञानिक को इस फेस को बनाने में काफी दिक्कतों का करना पड़ा सामना

(नेशनल डेस्‍क) सऊदी अरब ने 2,000 से अधिक साल पहले रहने वाली एक नबातियन महिला के पुनर्निर्मित चेहरे का अनावरण किया है. आउटलेट ने आगे कहा कि इतिहासकारों और पुरातत्वविदों द्वारा कई वर्षों के काम के बाद चेहरा जनता के सामने आ गया है. नबातियन एक प्राचीन सभ्यता का हिस्सा थे, जो अरब प्रायद्वीप में रहते थी. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रा का प्राचीन जॉर्डन शहर राज्य की राजधानी था.

रिपोर्ट के मुताबिक कई सालों से इस काम पर लगें हुए इतिहासकारों और पुरातत्वविदों द्वारा ये फेस सबके सामने आ सका है आपको बता दे कि नबातियन एक प्राचीन सभ्यता का हिस्सा थे, जो अरब प्रायद्वीप में रहते थी आज के समय में ये प्राचीन जॉर्डन शहर राज्य की राजधानी हुआ करती थी ये पुनर्निर्मित चेहरा हिनात के अवशेषों पर पूरी तरह से आधारित है, जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हेगरा में एक मकबरे में खोजा गया था. नेशनल ने कहा कि हिनात के साथ ही 69 अन्य लोगों के अवशेष मकबरे में पाए गए थे|

वैज्ञानिक को इस फेस को बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| इस काम को करने के लिए आर्थिक मदद रॉयल कमीशन के द्वारा दिया गया| इस मिशन को पूरा करने के लिए सबसे पहले नबातियन लोगों के पुराने अवशेषों और उनके हड्डी जो पहले मिलाया गया जिसके बाद वैज्ञानिक कई तरीको का सहारा लेकर सबको एक साथ जोड़ा गया फ़ी एक 3डी प्रिंटर का मदद ले कर इस चेहरे को दुनिया के सामने लाया गया| विशेषज्ञों ने कहा कि वे जानते थे कि इस परियोजना में मानव अवशेष शामिल हैं इसलिए इसे सम्मानजनक तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें हिनात की खोपड़ी का कैट स्कैन भी शामिल था|

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …