SBI खाताधारकों को बैंक ने दी बड़ी राहत
अब हर 6 महीने में ब्याज दरों की होगी समीक्षा
होम लोन ,ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को होगा फायदा
नेशनल डेस्क: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों के लिए समय-समय पर नई-नई स्कीम लेकर आता है। वहीं अब बैंक ने खाताधारकों के लिए एक बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने ऐलान किया है कि अब हर 6 महीने में ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी। इस फैसले का सीधा फायदा एसबीआई के होम लोन , ऑटो लोन और पर्सनल लोन, लेने वाले ग्राहकों को होगा। नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
ब्याज दरों की होगी हर 6 महीने में समीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) की अब हर 6 महीने में समीक्षा होगा। बता दें, सभी बैंक MCLR की हर साल समीक्षा करती है। इस वजह से कम ब्याज दर होने पर भी ग्राहकों को इसका फायदा लेने के लिए पूरे एक साल इंतजार करना पड़ता है।
Read More Stories
- SSR Case: रिया चक्रवर्ती के घर पर NCB का छापा, शौविक के Drugs कनेक्शन को लेकर बड़ी कार्रवाई
- सिंधिया का Rahul Gandhi पर तीखा तंज, कहा-उनकी सोच टिप्पणियों तक ही सीमित है
ग्राहकों को ये होगा फायदा
जानकारों का कहना है कि ज्यादातर लोग होम लोन या ऑटो लोन फ्लोटिंग रेट में ही लेते हैं। आरबीआई (RBI) द्वारा अगर रेपो रेट (Repo Rate) कम किया जाता है तो बैंक भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। लेकिन बैंक रेपो रेट कम होने के बावजूद ग्राहकों तक इसका फायदा साल में एक बार एमसीएलआर समीक्षा के बाद ही दे पाते हैं। जानकार बताते हैं कि एसबीआई के नए फैसले का कर्ज लेने वालों को सीधा फायदा मिलने वाला हैं। अब कम ब्याज दर होने पर तुरंत इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।