Breaking News

तेलंगाना में बाढ़ के पानी में डूबी स्कूल बस, 30 छात्रों को लोगों ने सुरक्षित निकाला

  • महबूबनगर में पानी में डूब गई स्कूल बस

  • स्कूल बस में 30 छात्र सवार 

  • बच्चों के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के महबूबनगर में आज 30 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस पानी में डूब गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने छात्रों को बचा लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है।

बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस अंडरब्रिज की सड़क पर पानी में डूबी
दरअसल, बस ड्राइवर सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। 30 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस बाढ़ से भरे अंडरब्रिज की सड़क पर पानी में आंशिक रूप से डूब गई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बस चालक जब अंडरब्रिज से गुजरा तभी पानी बढ़ गया। चालक और स्थानीय लोगों ने स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोग ने बचाई जान
तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो जाने के कारण शुक्रवार सुबह रेलवे अंडर ब्रिज पार करते समय ये स्कूल बस अचानक बाढ़ में गई। बस में फंसे कम से कम 30 बच्चे चमत्कारिक रूप से बच गए। बस को बाढ़ के पानी में डूबा देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े और एक-एक कर बच्चों को लगभग गले तक गहरे पानी में से निकाल कर बाहर लाए।

अंडरपास में फंस गई थी स्कूल बस: डिप्टी कमिश्नर
महबूब नगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। 30 बच्चों को लेकर जा रही बस माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच अंडरपास में फंस गई थी।

सभी बच्चे सुरक्षित
पुलिस ने बताया, लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। गनीमत रही खतरा देखते ही ड्राइवर ने बस को बंद कर दिया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला गया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …