Breaking News

School Closed in UP: यूपी में आज बंद रहेंगे स्कूल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • आज भी बंद रहेंगे स्कूल

  • बाढ़ की चपेट में 18 जिलों के 1370 गांव

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए बुधवार 12 अक्टूबर को भी कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

Schools closed for incessant rains in 8 districts - Odisha News In English

यूपी में पिछले 24 घंटे में वर्षाजनित हादसों में 6 लोगों की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में वर्षाजनित हादसों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी जिलों में मानसून अधिक सक्रिय है। इसलिए वेस्ट यूपी के कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 30 से अधिक जिलों में 13 अक्टूबर तक गरज-चमक संग हल्की से मूसलाधार बारिश तक दर्ज की जा सकती है।

UP: Schools in Noida, Lucknow, Kanpur, other cities shut on Monday | Latest  News India - Hindustan Times

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
यूपी में बारिश के कहर को देखते हुए बुधवार को भी कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर, हापुड़, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, संभल, गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच, सिद्धार्थनगर, गोंडा और लखीमपुर खीरी में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

 

बाढ़ की चपेट में 18 जिलों के 1370 गांव
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जरूरत के मुताबिक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वर्षाजनित हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …