Breaking News

UP: कोरोना के कहर के चलते अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इस तारीख तक रहेंगे बंद

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में स्कूल कॉलेजों को खोलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। राज्य के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे। राज्य में कोरोना के कारण पहले 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद किए गए थे।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षाएं कर दी थीं निरस्त

वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी। क्‍लासेज़ ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी।

यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15,795 नये मामले आए सामने

बता दें, यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15,795 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,60,63,472 सैम्पल की जांच की गयी हैं। बीते 24 घण्टों में 5031 लोग तथा अब तक 16,98,873 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 95,148 एक्टिव मामले है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …