Breaking News

यूपी चुनाव: टिकट न मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ता ने पार्टी दफ्तर में खुद को लगायी आग

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों में टिकट मांगने वालों की लगी हुई है। कई नेता टिकट के लालच में दूसरे दलों में भी शामिल हो रहे हैं। इस बीच अलीगढ़ की छर्रा से पूर्व ब्लॉक प्रमख ठाकुर तेजवीर सिंह को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें टिकट न मिलने से नाराज बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया और अभी वह सुरक्षित है। बता दें अभी तक समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसके बाद पार्टी के कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं। जिसके बाद एसपी नेता ने लखनऊ में एसपी कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है।

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा भाजपा में हो सकती है शामिल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल टिकट बांट रहे हैं। भाजपा और बसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी भी कर दी है। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा का दामन थाम सकती हैं। भाजपा उन्हें कैंट विधानसभा सीट के चुनाव लड़ा सकती है। चर्चा है कि इसके लेकर अपर्णा की भाजपा से बात भी चल रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …