Breaking News

Self-Driving Bus: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में किया सेल्फ-ड्राइविंग बस का ट्रायल, लोगों ने साझा किए अनुभव

  • सेल्फ-ड्राइविंग बस का ट्रायल

  • सेओल में किया गया ट्रायल

  • ट्रायल प्रयोग का एक हिस्सा

  • बस पूरी तरह से सिस्टेमैटिक्स

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seol) में सेल्फ-ड्राइविंग बस (Self-Driving Bus)का ट्रायल किया गया है। इंजीनियरों (Engineers) ने ट्रायल को लेकर एक प्रयोग (Experiment) किया है। उनका कहना है कि इस प्रयोग का उद्देश्य है कि चालक रहित वाहनों के साथ लोगों को अधिक सहज महसूस कराया जाए।

ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा, Z की जगह Y श्रेणी की सुरक्षा, बहु डिंपल के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार

खिलौने की तरह दिखती है बस

सेल्फ-ड्राइविंग बस एक नॉर्मल बस की तरह नहीं दिखती है। ये बस किनारे से गोल है, बड़ी खिड़कियां हैं,  ये बस एक खिलौने (Toys) की तरह दिखाई देती है। ये पूरी तरह से सिस्टेमैटिक्स (Systematic) है।

42 डॉट ने विकसित की बस

सेल्फ-ड्राइविंग बस देखने में रियल से ज्यादा खिलाना लगती है। ये सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक (Technology) को 42 डॉट विकसित की है। 42 डॉट (42 Dot Company) में सेल्फ-ड्राइविंग के प्रमुख जियोंग सेओंग-ग्युन ने कहा कि ऐसा डिजाइन जानबूझकर तैयार किया गया है।

कम खर्च में बनी बस

सेओंग-ग्युन के मुताबिक, ये बस महंगे सेंसर (Expensive Sensor) के का इस्तमाल नहीं करती। ये आधुनिक बस रास्ते को नेविगेट करने के लिए कैमरों और रडार (Radar) का इस्तेमाल करती है। कंपनी का लक्ष्य कम खर्च वाली सुरक्षित तकनीक (Safe Technology) और भविष्य में कई प्रकार के वाहनों के लिए आसानी से हस्तांतरणीय बनाना था।

ये भी पढ़ें: सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास आतंकी हमला,4 लोगों की मौत

सवारी ने साझा किया अनुभव

सेल्फ-ड्राइविंग बस को एक ऐप (Mobile App) के जरिए बुक किया जा सकता है। ऐप के जरिए मुफ्त सीट बुक करने के बाद यहां के लोग दो निर्धारित स्टॉप पर सवार हो सकती है। बस की सवारी करने वाले 68 साल के किम यी हे-रन ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं भविष्य की यात्रा करने के लिए टाइम मशीन में कूद गया हूं।

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …