Breaking News

शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा, Z की जगह Y श्रेणी की सुरक्षा, बहु डिंपल के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार

  • शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा

  • शिवपाल यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा

  • शिवपाल को मिली थी Z श्रेणी की सुरक्षा

  • बहु डिंपल के समर्थन में शिवपाल का प्रचार

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर देखा जा रहा है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha Bye-Election) से पहले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने एक बार फिर घरवापसी कर ली है। शिवपाल बहु डिंपल यादव (Dimple Yadav)  के लिए प्रचार में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच शिवपाल यादव की सुरक्षा (Security) को घटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास आतंकी हमला,4 लोगों की मौत

शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा Y श्रेणी (Y Category Security) की कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपाल यादव को पहले Z श्रेणी की (Z Category Security) सुरक्षा मिली हुई थी, अब सुरक्षा घटाकर Y श्रेणी की कर दी गई है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की भी सुरक्षा घटाई गई थी।

घटाकर दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा

यूपी पुलिस ने शिवपाल यादव के सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किया है। पुलिस के बयान में कहा है कि विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है।

2018 में मिली थी Z श्रेणी की सुरक्षा

बता दें कि शिवपाल यादव ने 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी। जिसके बाद शिवपाल को Z श्रेणी की सुरक्षा मिल गई थी। अब किन्हीं कारणों से उनकी सुरक्षा घटा दी गई है। राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग , प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हुई झड़प

क्या है Z श्रेणी की सुरक्षा?

Z श्रेणी की सुरक्षा में कुल 22 जवान होते हैं। सुरक्षा में NSG, CRPF, ITBP के जवान तैनात रहते हैं। मंत्रियों, सांसदों और VIP को दी जाती Z श्रेणी की सुरक्षा है।

क्या है Y श्रेणी की सुरक्षा?

Y श्रेणी की सुरक्षा में कुल 6 से 8 जवान शामिल होते हैं। 2 कमांडो और बाकी स्थानीय पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी है। Y श्रेणी की सुरक्षा सुरक्षा विधायकों और अन्य को दी जाती है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …