स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा नोएडा
सेल्फी पाइंट पर दिया जा रहा जोर
डीजीएम एसपी सिंह का बयान
अधिकारियों को दिए निर्देश
कचरे का किए जाएगा निपटारा
उत्तरप्रदेश डेस्क:- नोएडा में एक बार फिर से नई पहल की जा रही है। 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा प्रतिभाग कर रहा है। जिसमें नोएडा प्रथम स्थान हासिल करे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैँ।
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज,तीन गुटों में होगा मुकाबला
सेल्फी पाइंट पर दिया जा रहा जोर
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को पहले स्थान पर लाने के लिए कई जगहों को डेवलव किए जाने की कोशिश की जा रही है। सेल्फी पाइंट पर भी जोर दिया जा रहा है। इससे पहले भी नोएडा में 10 स्थानों पर आई लव नोएडा के साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
डीजीएम एसपी सिंह का बयान
प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने एक बैठक आयोजित की । उन्होंने बताया कि में दो म्यूजिकल फाउंटेन और निर्माणाधीन म्यूजिकल फाउंटेन के पास आई लव यू नोएडा और प्राउड नोएडा व अन्य स्लोगन लगवा कर सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे। सेल्फी पाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फाउंटेन पर हाई इंटेंसिटी डिफ्यूजर लगाए जाए। जिससे एयर पलूशन पर कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा शहर की सभी स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए कार्य करे। सामुदायिक शौचालयों , सार्वजनिक शौचालयों व उद्यान विभाग की ओर से कराए गए कार्यों में कलर फुल लाईट लगाई जाए।
कचरे का किए जाएगा निपटारा
शहर में सीएंडडी वेस्ट के निस्तारण के लिए 18008919657 और जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत होने पर 9717080605 पर शिकायत की जा सकती है।उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि नोएडा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए प्लान तैयार किया गया है। जिसमें बताया गया कि किसी तरह से 100 प्रतिशत कचरे का सेग्रीगेशन एवं उसका निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि 50 किग्रा से अधिक कचरा पैदा करने वाली इकाईयों बल्क वेस्ट जनरेटर में आती है। नोएडा रोजाना करीब 300 टीपीडी कंस्ट्रक्शन वेस्ट का प्रोसेस करता है।
ये भी पढ़ें:-Aaj ka Punchang 16 Dec 2022: जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त