Breaking News

सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजें और पाएं 500 रुपए, गडकरी बोले- कानून लाने पर कर रहे विचार

  • सड़क पर खड़े वाहन के लिए सरकार सख्त नियम बनाकर कानून बनाने जा रही

  • सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजने पर मिलेंगे 500 रुपए

  • पैदा होती है जाम की समस्‍या

नेशनल डेस्क: अक्सर ऐसा होता है कि आपने सड़क के किनारे वाहन खड़ा किया या ऐसी जगह वाहन पार्क किया जहां नो पार्किंग है। इसके बाद निश्चिन्त हो गए, लेकिन ऐसा करने से रोकने के लिए सरकार सख्त नियम बनाकर कानून बनाने जा रही है।

जहाँ भी नो पार्किंग में खड़ा वाहन देखें, उसकी तस्वीर लें और सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर पर भेज दें। शिकायत के बाद वाहन मालिक पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगेगा और इसमें से 500 रुपए उसे मिलेंगे, जिसने उस वाहन की तस्वीर प्रशासन को भेजी होगी।

पैदा होती है जाम की समस्‍या
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इसे दूर करने के लिए वह सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने के चलन को रोकने के लिए कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

500 रुपये फोटो भेजने वाले को मिलेगा
गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।

लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं: नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …