Breaking News

Weather Today: यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार

  • मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान  बारिश की चेतावनी 

  • उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

  • पंजाब और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका 

Weather Today: पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोग अब मानसून की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं। देश के कई हिस्सों में लोगों की यह आस पूरी हुई है और पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटे के दौरान भी उत्तर प्रदेश समेत देश के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका है।

मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इलाके के एक दो स्थानों पर लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

पंजाब और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 23 से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है।

 मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के संबंध में लोगों की मुराद जल्दी पूरी हो सकती है क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसका नतीजा बारिश के रूप में दिख सकता है।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …