Breaking News

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शेष नारायण का निधन, सीएम योगी सहित बीजेपी के नेताओं ने जताया दुख

  • बीजेपी के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष का निधन

  • लखनऊ के SGPGI में ली अंतिम सांस

  • सीएम योगी ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का लखनऊ पीजीआई में निधन हो गया है। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले लखनऊ के डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर बाद में लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। 12 अगस्त को हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन की खबर सुनकर भारतीय जनता पार्टी व उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: 13 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि भाजपा, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनारायण मिश्रा के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बीजेपी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा को करीब एक सप्ताह पहले हीमोग्लोबिन कम होने के बाद लखनऊ के डिवाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बीजेपी नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। वहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, दो दिन पहले ही कोविड से ठीक हुए थे। आज यानी 12 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

शेष नारायण मिश्रा का निधन पार्टी के लिए भी क्षति है। उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शेष नारायण मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों से बात कर उनको सांत्वना दी। शेषनरायन मिश्रा कौड़िया थाना क्षेत्र के भरथा इटहिया गांव के भुतही गांव के मूल निवासी थे। हालांकि काफी पहले वह गोंडा शहर में आकर बस गए थे। मूल रूप से दवा व्यवसायी शेषनरायन मिश्रा बीजेपी के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक थे। उनकी निष्ठा न लगन के बदौलत वर्ष 2004 में उन्हें भाजपा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्ष 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार में उन्हे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का सदस्य बनाया गया और फिर 2020 में वह अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने। वर्तमान में वह अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे थे।

यह भी पढ़ें: Delhi: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने की बड़ी साजिश नाकाम, 2 हजार जिंदा कारतूस किए बरामद, 6 गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …