सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर दी टिप्पणी
जारकीहोली की टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा
बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला
नेशनल डेस्क: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर टिप्पणी दी है। इसको लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। जारकीहोली ने कहा कि हिंदू शब्द का भारत से कोई लेना देना नहीं है, यह फारसी शब्द है। उन्होंने कहा कि फारसी में हिंदू शब्द का मतलब अश्लील होता है। लोग इस शब्द को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जब इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
“You will be ashamed to know the meaning of Hindu! The word Hindu, where did it originate from? Is it ours? No. It is Persian, from the region of Iran, Iraq, Uzbekistan, Kazakhstan. Meaning of the word Hindu is very dirty”: Karnataka Congress leader Satish Laxmanrao Jarkiholi pic.twitter.com/UnKcjddlfF
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 7, 2022
हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?
बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह विवादित टिप्पणियां की है। पूर्व वन मंत्री सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने सवाल किया कि हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई? क्या यह हमारा है? फिर उन्होंने इसका जवाब भी दिया।
उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द एक फारसी शब्द है। इसका ताल्लुक ईरान, इराक, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान क्षेत्र से है। फिर पूछा कि हिंदू शब्द का भारत से क्या संबंध है? जब इस शब्द का भारत से कोई संबंध नहीं तो फिर आप इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए।
बीजेपी ने बताया हिंदुओं का अपमान
पूर्व मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान करार देते हुए उकसाने वाला बयान बताया है। बीजेपी ने कहा कि हिंदू इस अपमान का सहन नहीं करेंगे।