आज भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट
सेंसेक्स में 625 अंक लुढ़का
निफ्टी 18000 के स्तर से नीचे
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है। सुबह कारोबार में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बीएसई के सेंसेक्स में 625 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60200 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई के निफ्टी में 150 अंक की गिरावट के साथ 17977 के स्तर पर जाकर खुला।
तेजी वाले शेयर
सिप्ला 1.61 फीसदी, सन फार्मा 1.12 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब 0.97 फीसदी, डिविज लैब 0.69 फीसदी, एचसीएल टेक 0.19 फीसदी, नेस्ले 0.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गिरावट वाले शेयर
अडानी पोर्ट्स 2.74 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.55 फीसदी, अडानी इँटरप्राइजेज 2.36 फीसदी, टाटा स्टील 2.14 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.88 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.74 फीसदी, हिंडाल्को 1.56 फीसदी, एसबीआई 1.53 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार भी लुढ़के
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को SGX Nifty में आधे फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। निक्केई 225 इंडेक्स 1 फीसदी तक टूटे हैं तो वहीं स्ट्रेट टाइम्स 0.53 फीसदी और हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा ताइवान वेटेड 1.45 फीसदी और कोस्पी 1.72 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है,जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट पर है।
अमेरिकी बाजार में लौटी बिकवाली
पांच दिन तक बढ़त पर रहने के बाद फिर अमेरिकी बाजार में गिरावट लौटी है। Dow Jones 348.99 अंक की गिरावट के साथ 33,027.49 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.45 फीसदी टूटकर बंद हुए, जबकि Nasdaq Composite दो फीसदी नीचे जाकर 10,476.12 पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 82.79 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 82.76 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।