Breaking News

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स में 625 अंक लुढ़का, निफ्टी 18000 के स्तर से नीचे

  • आज भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट 

  • सेंसेक्स में 625 अंक लुढ़का

  • निफ्टी 18000 के स्तर से नीचे

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है। सुबह कारोबार में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बीएसई के सेंसेक्स में 625 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60200 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई के निफ्टी में 150 अंक की गिरावट के साथ 17977 के स्तर पर जाकर खुला।

Big Sensex falls in 20 years and market reaction to other viral outbreaks -  The Economic Times

तेजी वाले शेयर
सिप्ला 1.61 फीसदी, सन फार्मा 1.12 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब 0.97 फीसदी, डिविज लैब 0.69 फीसदी, एचसीएल टेक 0.19 फीसदी, नेस्ले 0.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Share Market Today: गिरावट के बीच बाजार से आए 2 पॉजिटिव संकेत, जानिए  विस्तार से - stock market today sensex and nifty fall amid us fed officials  warning – News18 हिंदी

गिरावट वाले शेयर
अडानी पोर्ट्स 2.74 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.55 फीसदी, अडानी इँटरप्राइजेज 2.36 फीसदी, टाटा स्टील 2.14 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.88 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.74 फीसदी, हिंडाल्को 1.56 फीसदी, एसबीआई 1.53 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Stock Market Crash: Stock market crashed due to recession, Sensex at low  level for so many weeks | Stock Market Crash: मंदी की आहट से क्रैश हुआ शेयर  बाजार, इतने हफ्तों से

एशियाई बाजार भी लुढ़के
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को SGX Nifty में आधे फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। निक्‍केई 225 इंडेक्स 1 फीसदी तक टूटे हैं तो वहीं स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.53 फीसदी और हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा ताइवान वेटेड 1.45 फीसदी और कोस्‍पी 1.72 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है,जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट पर है।

Share, Stock Market Today - Stock Market and Share Market Updates: Markets  fall in early trade amid weak global trends

अमेरिकी बाजार में लौटी बिकवाली
पांच दिन तक बढ़त पर रहने के बाद फिर अमेरिकी बाजार में गिरावट लौटी है। Dow Jones 348.99 अंक की गिरावट के साथ 33,027.49 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 1.45 फीसदी टूटकर बंद हुए, जबकि Nasdaq Composite दो फीसदी नीचे जाकर 10,476.12 पर बंद हुआ।

Share Market Highlights: Sensex ends 575 pts down, Nifty settles below  17650 on F&O expiry; HDFC, Titan drag | The Financial Express

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 82.79 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 82.76 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …