शेयर बाजार के दूसरे दिन भी गिरावट
सेंसेक्स 567 अंक लुढ़का
निफ्टी 17,357 पर खुला
बिजनेस डेस्क: भारतीय शेयर बाजार के दूसरे दिन भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। आज सेंसेक्स 567 अंक लुढ़का है। वहीं, कल सेंसेक्स 872 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था।
आज के बाजार का हाल
आज बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 567.90 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 58,205 पर खुला है और निफ्टी 133.35 अंकों की गिरावट यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 17,357.35 पर खुला है। हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद इसमें निचले स्तरों से खरीदारी देखी जा रही है और ये 17 मिनट बाद ही निफ्टी में हरा निशान दिखा रहा है। वहीं सेंसेक्स भी 9 बजकर 32 मिनट पर 13 अंक ऊपर आकर हरे निशान में लौट आया है।
इन शेयरों में दिख रही है तेजी
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, पावरग्रिड, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस और नेस्ले के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में आ रही है गिरावट
आज गिरावट वाले शेयरों के नाम देखें तो भारती एयरटेल, एचयूल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
वैश्विक बाजार भी कमजोर
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है इससे बजार फिसल रहा है। वहीं, डॉलर के मजबूत होने से आईटी सेक्टर के शेयर कमजोर हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.66% टूट गया। इसके अलावा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीसी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है।