भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला
सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी
निफ्टी 18250 के पार
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 239.23 अंक की तेजी के साथ 31,306.47 पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 85.20 अंक की तेजी के साथ 18,284.30 पर जाकर खुला।
टॉप गेनर्स व लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज Sun Pharma, HCL Tech, Cipla, Infosys,Bharti Airtel, Bajaj Auto और Kotak Bank हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में UPL, BPCL, Eicher Motors, Tata Motors, IndusInd Bank, Bajaj Finserv और Axis Bank शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में रौनक
गुरुवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल दिखा रहा है। SGX Nifty 0.57 फीसदी तेजी रही तो निक्केई 0.40 फीसदी की बढ़त पर रहा। इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स 0.55 फीसदी, हैंगसेंग 2.79 फीसदी और ताइवान वेटेड 1.26 फीसदी की बढ़त पर रहे। वहीं, कोस्पी 0.83 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिकी बाजारों में रही खरीदारी
अमेकिरी शेयर बाजार खरीदारी का दौर जारी है। बुधवार को भी बाजार बढ़त पर बंद हुए। Dow Jones 526.74 अंक की तेजी के साथ 33,376.48 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 1.49 फीसदी बढ़त की बढ़त पर बंद हुआ। Nasdaq 1.54 फीसदी की तेजी रही और यह 10,709.37 के स्तर पर जाकर कारोबार खत्म किया।