Breaking News

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी, निफ्टी 18250 के पार

  • भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

  • सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी

  • निफ्टी 18250 के पार

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 239.23 अंक की तेजी के साथ 31,306.47 पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 85.20 अंक की तेजी के साथ 18,284.30 पर जाकर खुला।

Gainers & Losers: 10 stocks that moved the most on November 4

टॉप गेनर्स व लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज Sun Pharma, HCL Tech, Cipla, Infosys,Bharti Airtel, Bajaj Auto और Kotak Bank हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में UPL, BPCL, Eicher Motors, Tata Motors, IndusInd Bank, Bajaj Finserv और Axis Bank शामिल हैं।

Nifty forms an indecisive candle on daily chart. What does it signal for tomorrow's trade? - The Economic Times

एशियाई बाजारों में रौनक
गुरुवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल दिखा रहा है। SGX Nifty 0.57 फीसदी तेजी रही तो निक्‍केई 0.40 फीसदी की बढ़त पर रहा। इसके अलावा स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.55 फीसदी, हैंगसेंग 2.79 फीसदी और ताइवान वेटेड 1.26 फीसदी की बढ़त पर रहे। वहीं, कोस्पी 0.83 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Market Today LIVE | Sensex, Nifty, BSE, NSE, Share Prices, Stock Market News Updates September 5 | The Financial Express

अमेरिकी बाजारों में रही खरीदारी
अमेकिरी शेयर बाजार खरीदारी का दौर जारी है। बुधवार को भी बाजार बढ़त पर बंद हुए। Dow Jones 526.74 अंक की तेजी के साथ 33,376.48 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 1.49 फीसदी बढ़त की बढ़त पर बंद हुआ। Nasdaq 1.54 फीसदी की तेजी रही और यह 10,709.37 के स्तर पर जाकर कारोबार खत्म किया।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …