Breaking News

भारतीय शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, सेंसेक्स 61,188 अंक पर खुला, निफ्टी 18,211 पर

  • भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ खुला

  • सेंसेक्स 237.77 अंक की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला

  • निफ्टी 18,200 के पार

बिजनेस डेस्क: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ खुला है। आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 237.77 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 18,211 पर खुलने में कामयाब रहा है।

Share Market Live Updates: Sensex, Nifty extend gains for third day as IT,  consumer durables surge - BusinessToday

आज के चढ़ने वाले शेयर
एसबीआई, मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, नेस्ले, विप्रो, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. ब्रिटानिया का शेयर भी आज 10 फीसदी ऊपर है और ये बाजार के टॉप गेनर्स में से है।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.57 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.21 फीसदी तेजी है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 2.41 फीसदी मजबूत हुआ है। ताइवान वेटेड में 1.28 फीसदी और कोस्‍पी में 0.81 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.31 फीसदी बढ़त दिखा रहा है।

Indian stock market overtakes France; becomes sixth biggest | Mint

यूरोपीय बाजार में तेजी
अमेरिका का डाउ जोंस 401 अंक (1.26 फीसदी) उछला। Nasdaq 1.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। यूरोपीय बाजार में भी तेजी का रुख रहा। DAX और CAC 40 में क्रमश: 2.51 फीसदी और 2.77 फीसदी की तेजी थी। FTSE 100 भी दो फीसदी से ज्यादा बढ़ा।

Advice to invest in stocks is mischievous: Common man avoids stocks even in  rich economies

रुपये की ओपनिंग मजबूत
वहीं, बाजार में तेजी के साथ आज रुपये की ओपनिंग भी मजबूत रही। आज रुपया 33 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। रुपये में शुरुआती कारोबार में 82.11 रुपये प्रति डॉलर का लेवल देखा जा रहा था।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …