Breaking News

शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 277 अंक लुढ़का, निफ्टी 18430 अंक पर

  • शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत

  • सेंसेक्स 277 अंक की गिरावट 

  • 18,430 अंक पर ट्रेड कर रहा निफ्टी

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरूआत हुई। आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 277 अंक की गिरावट के साथ 62,016.35 पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 82 अंक गिरावट के साथ 18,430.55 पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है।

Stock Market Tips: What not to do when the stock market is falling - The  Economic Times

इन शेयरों में मुनाफा और नुक्सान
हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक मुनाफे में थे और हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.38 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 भी 0.62 फीसदी टूट गया है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.64 फीसदी और हैंगसेंग में 1.92 फीसदी गिरावट है। ताइवान वेटेड भी 1.21 फीसदी कमजोर हुआ है। कोस्‍पी में 0.96 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट में 1 फीसदी के करीब गिरावट दिख रही है।

Share Market update: Sensex falls 866 pts, Nifty below 16,450; Bajaj Twins  among top losers - BusinessToday

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट आई और यह 8 पैसे की गिरावट के साथ 81.77 के स्तर पर ओपन हुआ। शुक्रवार को रुपया 81.69 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

Nifty, Sensex drop two per cent as bears take control of D-Street—Key  factors behind today's market fall | Zee Business

बीते सप्ताह का हाल
पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 630.16 अंक यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 62,293.64 के लेवल पर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …