Breaking News

शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 18360 से नीचे

  • आज शेयर बाजार में गिरावट 

  • सेंसेक्स 170 अंक गिरा

  • निफ्टी 18360 से नीचे

बिजनेस डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 61,812 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 18,358 पर खुला है। हालांकि अभी बाजार में निचले लेवल से थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है और सेंसेक्स फिलहाल 54 अंकों की गिरावट तो निफ्टी 26 अंकों नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।

Stock Market: Sensex Drops 135 pts, Nifty Below 17,300 Amid US Selloff,  Ukraine Tensions

चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो लार्सन 1.29 फीसदी, पावर ग्रिड 1.08 फीसदी, सिप्ला 0.98 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.71 फीसदी, भारती एयरटेल 0.62 फीसदी, सन फार्मा 0.61 फीसदी, अडानी इँटरप्राइजेज 0.54 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.43 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Stock Market India: Sensex Crashes Over 400 Points On Darkening Global Mood

गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो टाटा मोटर्स 2 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.58 फीसदी, हिंडाल्को 1.36 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.35 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.34 फीसदी, टाटा स्टील 1.27 फीसदी, एचसीएल टेक 1.03 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1 फीसदी, टीसीएस 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Share Market LIVE, Stock Market Today LIVE Updates: Nifty, BSE, Sensex,  NSE, CSB, HDFC, Yes Bank Share Price Today Live News

ग्लोबल मार्केट में गिरावट
इससे पहले ग्लोबल मार्केट में गिरावट के संकेत दिए। एसजीएक्स निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट दिख रही है। अमेरिका का डाऊ जोंस भी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार पर भी दबाद दिखा। जापान के निक्केई में 0.15% और कोरिया के कोस्पी में 0.50 प्रतिशत की गिरावट है।

Big Sensex falls in 20 years and market reaction to other viral outbreaks -  The Economic Times

बीते दिन का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजार 108 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स एक समय पर 62052 अंकों के लेवल तक पहुंच गया था। बुधवार को निफ्टी 0.03 फीसदी यानी छह अंकों की बढ़त के साथ सपाट तरीके से बंद हुआ था।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …