Breaking News

कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता का आकलन करने के लिए सीरो सर्वे की शुरुआत ,पहले दिन हुई 294 लोगो की जांच

  • कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सीरो सर्वे की हुई शुरुआत
  • अब तक 45 जगहों पर 294 लोगों का टेस्ट किया गया
  • सीरो सर्वे के साथ-साथ Antigen टेस्ट भी किया गया

नेशनल डेस्क : कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए शुक्रवार को शुरू सीरो सर्वे किया गया, जिसके बाद लोगों के घर-घर जा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की जांच करी। इस सर्वे का लक्ष्य यह जानना है कि व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का आकलन क्या है। यह सर्वे पुरे परिवार के लोगों पर किया जा रहा है, इसी के साथ लोगों का (Antigen) टेस्ट भी किया गया। जब शुक्रवार को सर्वे के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से सैंपल लेने की बात की तो कई जगहों पर लोगों ने साफ़ इनकार कर दिया, ज़्यादातर ग्रामीण इलाकों के लोगों ने सैंपल देने से मना किया।

लोगों में इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां थीं। जिसके कारण लोगों ने मना किया। पर टीम के बहुत समझाने के बाद वहां के कुछ लोग तैयार हो गए और उन्होंने टीम को अपना सैंपल दे दिया। वहीं बता दें इस सीरो सर्वे में 18 से 59 की उम्र के लोगों की जांच होगी जबकि 60 की उम्र से ऊपर के लोगों की जांच नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गई टीम ने लल्लापुरा, दुर्गाकुंड, आदमपुर, चौकाघाट, कशी बिधापिथ, हरहुआ, बड़ागांव, चोलापुर, दानगंज, चिरई गांव जैसी 45 जगहों पर सर्वे किया। यह से कुल 294 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं इस जाँच के साथ लोगों की हेपेटाइटिस बी और सी की भी जांच की जा रही है। इस सीरो सर्वे के ज़रिए लोगों के शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता का अंदाज़ा लगाया जाता है।

About Misbah Khanam

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …