Breaking News

कांग्रेस विधायक का शर्मनाक बयान, ‘जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो’

  • कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेेता हैं रमेश कुमार
  • रमेश कुमार का विवादों से रहा है पुराना नाता
  • रमेश कुमार के विवादित बोल पर अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य भी हंसने लगे

नेशनल डेस्क: कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने महिलाओं पर शर्मनाक बयान दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कर्नाटक असेंबली स्पीकर केआर रमेश ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में गुरुवार को बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो’

हालांकि, उन्होंने यह बात एक कहावत के रूप में कही, लेकिन इस तरह से उन्होंने इस कहावत को अपना समर्थन ही दिया है। उन्होंने कहा, कहा जाता है कि जब रेप से बच नहीं सकते तो इसका मजा लें और आपकी स्थिति भी ऐसी ही है। उन्होंने यह बात विधानसभा में स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को कही।

कांग्रेस ने ता विधानसभा के स्पीकर से किसानों के मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर हर किसी को बोलने के लिए समय दिया जाएगा तो फिर सदन किस तरह से चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, आप लोग जो भी निर्णय लेंगे में उसमें राजी हूं। मैं इस समय सिर्फ इस हालात का मजा ले रहा हूं। मैं सिस्टम को न तो नियंत्रित कर सकता हूं और न ही रेग्युलेट कर सकता हूं। मेरी एकमात्र चिंता सदन की कार्रवाई चलाना है।

विधानसभा अध्यक्ष के ऐसा कहने पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने इस तरह के आपत्तिजनक बोल बोले। इससे भी खराब बात तो यह है कि विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही अन्य सदस्य भी इस आपत्तिजनक बोल पर हंंसतें हुए दिखाई दिए। पहले तो विधानसभा अध्यक्ष और अन्य विधायकों को ऐसे बेशर्म बोल पर आपत्ति जतानी चाहिए थी, विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह सभी इस बेशर्म बयान पर ठहाके लगाने लगे।

ऐसा भी नहीं है कि केआर रमेश ने पहली बार इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी की हो. इससे पहले भी जब वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष थे तो उन्होंने अपनी तुलना बलात्कार पीड़ित महिला से की थी। उस समय कई विधायकों और उनकी ही पार्टी की महिला सदस्यों ने भी उनके इस बयान की आलोचना की थी और प्रदर्शन भी किया था।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …