Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में तेजी और निफ्टी 17,401 पर पहुंचा

  • शेयर बाजार में सपाट शुरुआत

  • तेजी के साथ 58,417 पर खुला सेंसेक्स 

  • 17,401 पर पहुंचा निफ्टी 

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। जहां ट्रेडिंग खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स मामूली चढ़कर हरे निशान में दिख रहा था, वहीं, निफ्टी 50 पॉइंट से ज्यादा टूटकर लाल निशान में कारोबार कर रहा था। लेकिन, भारतीय बाजार खुलने के समय सपाट हो गए है।

कैसे खुले आज बाजार 

आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.78 अंक यानी 0.051 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,417 पर खुला है।  एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 17,401.50 पर खुला है।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

निफ्टी के आज के चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 1.77 फीसदी, हिंडाल्को 1.75 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.07 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। मारुति और एलएंडटी में करीब 1 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एनटीपीसी भी हरे निशान में बने हुए हैं।

आज के गिरने वाले शेयर्स

आज के गिरने वाले शेयर्स में बीपीसीएल 4.46 फीसदी की बड़ी गिरावट पर है। एसबीआई 3.12 फीसदी टूटा है। इंफोसिस 0.72 फीसदी और एसबीआई लाइफ 0.68 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 0.56 फीसदी, डीवीज लैब्स 0.55 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ बने हुए हैं।

कच्चा तेल का रेट

कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बरकरार है। कच्चे तेल में 27 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दिख रही है। यह लगभग 14 फीसदी तक लुढ़क चुका है।

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। आज ट्रेडिंग के पहले घंटे में ही ये 79.54 रुपये तक नीचे चला गया है। आज रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नीचे की तरफ 79.54 तक का लेवल छुआ है, वहीं ऊपर में देखें तो ये 79.44 प्रति डॉलर के स्तर तक गया है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …