Breaking News

यूपी में मंकीपॉक्स की एंट्री, शाहजहांपुर में संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप

  • शाहजहांपुर में मिला संदिग्ध मरीज

  • बच्चे के शरीर में दिखे फफोले

  • मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा

यूपी डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हो पाया था कि अब मंकीपॉक्स का खतरा शुरू हो गया है। देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 9 मामले सामने आ चुके है। वहीं अब यूपी के शाहजहांपुर में एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले इस मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। हालांकि, अभी इन लक्षणों को पूरी तरह से मंकीपॉक्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मरीज का सैंपल जांच के लिए नासिक भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी क्या है इसकी पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के खाटूश्यामजी के मासिक मेले में भगदड़ मची, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत

दरअसल कांट के सरथौली गांव के करीब छह साल के एक बच्चे को बुखार आ रहा था। स्वजन ने गांव में ही डाक्टर से उपचार कराया लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार को जब पेट में बड़े-बड़े दाने निकलने लगे तो स्वजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंचे। जहां मंकीपॉक्स के लक्षण मान डाक्टरों ने बच्चे को वार्ड में भर्ती कर लिया। अब उसकी जांच कराई जाएगी तभी स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल डाक्टरों ने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया है। हालांकि बालक के परिजनों को घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है। मेडिकल कॉलेज में 20 बेड आरक्षित किए गए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर रोगियों का आईसोलेशन और उपचार किया जा सके। मंकीपॉक्स के लक्षण के बारे में बात करें तो किसी भी व्यक्ति को बार-बार तेज बुखार आना या फिर पीठ और मांसपेशियों में दर्द महसूस होना। त्वचा पर दानें और चकत्ते उभरना। शरीर में बार-बार खुजली की समस्या होना। सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना। आदि मंकीपॉक्स वायरस की शुरुआती लक्षण है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आगरा दौरा आज, मेट्रो ट्रेन के मॉडल का करेंगे वर्चुअली अनावरण

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …