Breaking News

Share Market Today: आज का शेयर बाजार में सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में गिरावट

  • आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरे संकेत

  • सेंसेक्स 5.60 अंक की गिरावट के साथ 55,391.93 पर खुला

बिजनेस डेस्क: आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरे संकेत नजर आ रहे हैं। प्री ओपनिंग में जहां निफ्टी लाल निशान में था। वहीं बाजार खुलते ही हरे निशान में लौट आया। आज बाजार की वीकली एक्सपायरी का दिन है और निवेशकों की खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार ऊपरी दायरे में ही बने रहने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।

कैसा खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 5.60 अंक यानी 0.010 फीसदी की गिरावट के साथ 55,391.93 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 2.70 अंक यानी 0.016 फीसदी की तेजी के साथ 16,523.55 पर खुलने में कामयाब रहा है।

Share Market Highlights: Sensex ends 1,030 points higher, Nifty at 14,982;  banking stocks lead gains - BusinessToday

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
इंडसइंड बैंक 4.34 फीसदी, हिंडाल्को 2.26 फीसदी और यूपीएल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं। आईटीसी में 1.07 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड हो रहा है।

Share Market Live, Stock Market Today Live - Sensex, Nifty, BSE, NSE Share  Price Today Live News

आज के गिरने वाले शेयर्स
विप्रो 1.66 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी लाइफ भी 1.09 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। एसबीआई लाइफ 0.55 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Role of Depositories in the Indian Economy - iPleaders

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए। डाउ जोन्स में 47.79 अंकों या 0.15% तेजी रही और यह 31,874.84 के लेवर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 184.50 अंकों यानी 1.58% तेजी रही और यह 11,897.65 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23.21 अंकों या 0.59% मजबूती रही और यह 3,959.90 के स्तर पर बंद हुआ। कॉर्पोरेट अर्निंग अब तक उम्मीद के मुताबिक है, जिससे बाजारों में खरीदारी दिख रही है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …