Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100.72 अंक की बढ़ा, निफ्टी 18500 के पार

  • शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

  • सेंसेक्स 100.72 अंक की बढ़ा

  • निफ्टी 18500 के पार

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। आज बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। बीएसई का सेंसेक्स 100.72 अंक की तेजी के साथ 62,231.29 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 18517.15 के स्तर पर खुला।

Stock Market Calendar 2021: Is Stock Market Open Today? Know BSE, NSE, MCX  Trading Hours

तेजी वाले शेयर
तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में Hero MotoCorp, IndusInd Bank, Tata Motors, M&M, Axis Bank, ONGC व Bajaj Finance हैं।

गिरावट वाले शेयर
गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में Apollo Hospital, UPL, BPCL, HUL, Bharti Airtel, Sun Pharma और Asian Paints हैं।

Indian stock market overtakes France; becomes sixth biggest | Mint

एशियाई कारोबार में खरीदारी का माहौल
मंगलवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल है। SGX Nifty 0.19 फीसदी और निक्‍केई 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.93 फीसदी और हैंगसेंग 0.70 फीसदी की बढ़त पर हैं,जबकि कोस्पी 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त पर हैं। इसके अलावा ताइवान वेटड 0.11 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी की गिरावट पर हैं।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी
उधर, अमेरिकी शेयर बाजार तेजी लौट आई है। Dow Jones 529 अंक की बढ़त के साथ 34,005.04 पर जाकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 1.43 फीसदी की बढ़त पर रहे और यह 3,990.56 पर बंद हुए। वहीं, Nasdaq 1.26 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …