Breaking News

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 177 अंक गिरा, निफ्टी 16700 के नीचे

  • आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहली दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 177 अंक की गिरावट के साथ 55,895 पर खुला

  • निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 16,662 पर शुरुआत

बिजनेस डेस्क: जुलाई महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहली दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 177 अंक की गिरावट के साथ 55,895 पर खुला है तो निफ्टी इंडेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 16,662 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई है। निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर लाल निशान में तो 21 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर हरे निशान में तो 17 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

चढ़ने वाले शेयर्स
आज जिन शेयरों में तेजी है उस पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई बैंक 1.14 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है तो इसके अलावा इंडसइंड बैंक 0.98 फीसदी, टाटा स्टील 0.79 फीसदी, भारती एयरटेल 0.66 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.63 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.59 फीसदी, विप्रो 0.51 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

गिरने वाले शेयर्स
जो शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं उसपर नजर डालें तो रिलायंस 3.52 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.91 फीसदी, नेस्ले 0.90 फीसदी, सन फार्मा 0.87 फीसदी, एचडीएफसी 0.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Advice to invest in stocks is mischievous: Common man avoids stocks even in  rich economies

अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद ब्रेक लगा है। डाओ जोंस 500 अंकों की रेंज में कारोबार करते हुए 140 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq में 1.95% की कमजोरी देखने को मिली है।

Markets eke out gains amid Omicron jitters; RIL spurts post Jio tariff hike  - The Earth News Network

एशियाई बाजार नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा
आज एशियाई बाजार नीचे गिरकर ट्रेड कर रहे हैं। SGX Nifty में 0.43 फीसदी की गिरावट की गिरावट दर्ज की गई। 27 जुलाई को US फेडरल रिजर्व बैठक की बैठक होने वाली है उस दौरान ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …