Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 15,664 के स्तर पर

  • मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 375 अंक टूटकर 52,471 के स्तर पर

  • निफ्टी 110 अंक फिसलकर 15,664 के स्तर पर

बिजनेस डेस्क: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत खराब रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंक टूटकर 52,471 के स्तर पर, वहीं निफ्टी 110 अंक फिसलकर 15,664 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीते कारोबारी दिन का हाल
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1457 अंक की भारी गिरावट के साथ 52,847 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 427 अंक की कमी के साथ 15,774 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स 2.32 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.93 फीसदी टूटे हैं। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा भी नीचे बने हुए हैं। बीपीसीएल में 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …