Breaking News

UP High Alert: 17 जून को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन की आशंका

  • शुक्रवार को जुमे की नमाज पर एक बार फिर पुलिस सचेत

  •  17 जून को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन की आशंका 

  • बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है

UP High Alert: उत्तर प्रदेश में आने वाले शुक्रवार को जुमे की नमाज पर एक बार फिर से पुलिस, प्रशासन की चुनौती बढ़ने वाली है. क्योंकि एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) ने 17 जून को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई है. एलआईयू ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी है जिसके बाद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. एलआईयू की रिपोर्ट में जिन जिलों में विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गई है, वहां सुरक्षा कड़ी की जाएगी.

वहीं बरेली में पहले से ही मौलाना तौकीर रजा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. उन्होंने नमाज के बाद सभी से 2 घंटे के लिए इसमें शामिल होने की अपील की है. इस लिहाज से वहां और भी चौकसी रहेगी. बता दें बीते 10 तारीख को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसा भड़की थी. जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का कार्य जारी है.

इस बीच आने वाले शुक्रवार को एक बार फिर से एलआईयू ने विरोध की आशंका जताकर पुलिस प्रशासन की मुश्किलों को कहीं न कहीं और बढ़ा दिया है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में प्रदेश में हिंसा या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आरोपियों पर कठोर कार्यवाही होगी.

वहीं 10 जून को हुई हिंसा के बाद अब तक पुलिस ने 337 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 13 एफआईआर अभी तक रजिस्टर्ड की गई है. जिनमें सबसे ज्यादा प्रयागराज, सहारनपुर में 3-3 एफआईआर दर्ज हैं. प्रयागराज में अब तक 92 आरोपियों को दबोचा जा चुका है. जबकि सहारनपुर में 83 की गिरफ्तारी हुई है.

प्रदेश में हुई हिंसा के आरोपियों के घर बुलडोजर भी चलना शुरू हो गया है. पहले कानपुर फिर प्रयागराज में मुख्य आरोपियों के घर ढहाये जा चुके हैं. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …