Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरूआत, सेंसेक्स में 800 अंक का उछाल, निफ्टी 18200 के पार

  • भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरूआत

  • सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंक पर

  • निफ्टी 18272 पर कारोबार की शुरूआत

बिजनेस डेस्क: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 244 अंकों की तेजी के साथ 18272 पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स फिर से 61,000 अंकों के लेवल को पार कर गया है।

Share Market Live Updates: Sensex, Nifty extend gains for third day as IT,  consumer durables surge - BusinessToday

इन शेयरों में तेजी
इंफोसिस 4.05 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.86 फीसदी, विप्रो 3.75 फीसदी, एचसीएल टेक 3.59 फीसदी, टीसीएस 3.52 फीसदी टाटा स्टील 2.53 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई शेयरों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.75 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.78 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.26 प्रतिशत और हैंग सेंग सूचकांक 5.39 प्रतिशत उछला है।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

अमेरिकी महंगाई दर में गिरावट का असर
गुरुवार को सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स ने जोरदार छलंगा लगाई है. महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार में ये तेजी देखने को मिली. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आठ महीनों में पहली बार 8 प्रतिशत से नीचे रहा है।

पेट्रोल-डीजल कीमतों में हुआ बदलाव
आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल का भाव 29 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल का भाव 29 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है।

Advice to invest in stocks is mischievous: Common man avoids stocks even in  rich economies

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट के साथ क्लोज हुए थे। बीएसई सेंसेक्‍स 400 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ, तो निफ्टी (Nifty) 18050 के नीचे आ गया था।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …